Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UP Police Constable Result 2020: यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट घोषित, uppbpb.gov.in से करें चेक

UP Police Constable Result 2020: यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट घोषित, uppbpb.gov.in से करें चेक
X

UP Police Constable Result 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और संवर्धन बोर्ड (UPPRPB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर कांस्टेबल के पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस भर्ती अभियान में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर अपना यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इन आवेदकों को 27 और 28 जनवरी, 2019 को एक लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना था। लिखित परीक्षा पास करने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था, जो 28 नवंबर, 2019 से 28 जनवरी, 2020 तक आयोजित की गई थी। कुल 49,568 पदों के लिए 19,38,363 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।


यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2020 (UP Police Constable Final Result 2020): ऐसे करें चेक

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर लिंक पर क्लिक करें, जो "यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट' के बारे में बताता है।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगा।

चरण 4. उम्मीदवाार अपना रोल नंबर चेक कर लें।

चरण 5. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और आगे के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।


यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2020 : कट-ऑफ अंक

आरक्षित सशस्त्र कांस्टेबल

वर्ग

लम्बवत आरक्षण

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित

भूतपूर्व सैनिक

होमगार्डस

महिला

सामान्य

193.8741.2340.9328.6642.58

ओबीसी

185.3476.0989.5316.5167.38

एससी

159.3040.4229.526.26132.95

एसटी

131.34
38.06
96.5
कुल पद31360



पीएसी

वर्ग

लम्बवत आरक्षण

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित

भूतपूर्व सैनिक

होमगार्डस


सामान्य

180.40

60.5813.5

ओबीसी

176.3891.9676.2571.96

एससी

149.57

83.5

एसटी

120.50



और पढ़ें
Next Story