UP Police Constable Exam 2020: यूपी कांस्टेबल परीक्षा 10 जिलों में होगी आयोजित, इन बातों का रखें ध्यान
UP Police Constable Exam 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जेल वार्डर, कांस्टेबल, फायरमैन के पद के लिए लिखित परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यूपी कांस्टेबल लिखित परीक्षा 19, 20 दिसम्बर को दो पालियों में मे आयोजित की जाएगी।

यूपी कांस्टेबल परीक्षा 2020
UP Police Constable Exam 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जेल वार्डर, कांस्टेबल, फायरमैन के पद के लिए लिखित परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यूपी कांस्टेबल लिखित परीक्षा 19, 20 दिसम्बर को दो पालियों में मे आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर कर दिए गए हैं।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेल विभाग और दमकल विभाग में जेल वार्डर, कांस्टेबल, फायरमैन पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। यूपी कांस्टेबल परीक्षा परीक्षा की तैयारी मानकों के अनुरूप आयोजित कराने के निदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएगी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा प्रदेश के 10 जिलों (आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर तथा वाराणसी) आयोजित की जाएगी। इसके लिए कुल 335 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा जेल वार्डर (महिला/पुरुष), आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फायरमैन सीधी भर्ती-2016 के लिए 4,08,916 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसके लिए कुल 335 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
महत्वपूर्ण निर्देश
सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है।
मास्क या फैस कवर से मुँह और नॉक ढककर रखें। हालांकि, प्रवेश के दौरान और परीक्षा के दौरान चेकिंग के समय मास्क और फेस कवर हटाना होगा।
हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें। अपने साथ 50 एमएल की पारदर्शी शीशी में सैनिटाइजर ले जा सकते हैं।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय उम्मीदवारों का तापमान चेक किया जाएगा। निर्धारित सीमा से अधिक तापमान होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।