Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UP B.Ed JEE Results 2020: यूपी बीएड जेईई परीक्षा का रिजल्ट आज होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम 2020 आज यानी 5 सितंबर को घोषित किया जाएगा।

UP B.Ed JEE Results 2020: यूपी बीएड जेईई परीक्षा का रिजल्ट आज होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक
X
यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2020

UP B.Ed JEE Results 2020: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम 2020 आज यानी 5 सितंबर को घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने यूपी बीएड जेईई 2020 लिया है, वे लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अपने स्कोर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

इस साल, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 9 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 3,57,696 उम्मीदवारों ने यूपी के 73 जिलों में 1,089 परीक्षा केंद्रों पर बी एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए कुल 4,31,904 उम्मीदवार पंजीकृत थे।

उच्च शिक्षा विभाग, यूपी सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने एक प्रेस बयान में कहा कि नया सत्र अक्टूबर-नवंबर 2020 में शुरू होने की संभावना है।

यूपी बीएड जेईई परिणाम 2020: ऐसे करें चेक

चरण 1. लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं।

चरण 2. यूपी बीएड जेईई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. एक लॉगिन पेज खुलेगा।

चरण 4. आपके उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

चरण 5. आपका यूपी बीएड जेईई परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

चरण 6. डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

और पढ़ें
Next Story