उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में अकाउंट क्लर्क की निकली भर्तियां, बाहरवीं पास लोगों के लिए है मौका
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लिए जल्द ही फॉर्म भरने चालू किये जाएंगे। आवेदक को 14 सितम्बर 2020 से पहले फॉर्म भर कर जमा करना होगा। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी निकाली गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कई सारे पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार ज भी सरकारी नौकरी की इच्छा रखते है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है। वह इस पर आवेदन कर सकते है। जल्द ही इसके आवेदन पत्र भरना शुरु किया जाएगा। आइये जानते है इस पद के लिए कुछ जरुरी बातें।
1. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अकाउंट क्लर्क के पद पर 142 भर्तियां निकाली है।
2. आवेदन पत्र भरने 31 जुलाई 2020 से शुरु किये जाएंगे और इनको जमा करने की आखिरी तारीख 14 सितम्बर 2020 होगी।
3. इस पद के लिए आवेदक को 21,700 रुपये - 69,100 रुपये (लेवल-03) वेतन दिया जाएगा।
4. अकाउंट क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 18 साल न्यूनतम और 42 साल अधिकतम रखी गई है।
5. इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बाहरवीं पास होना और टाइपिंग आना जरुरी है।
6. चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के बेस पर की जाएगी।
जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक है। वह जल्द से जल्द आवेदन करें। ध्यान रहे आवेदन पत्र में कोई भी गलती ना हो वर्ना वह आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदक आखिरी तारीख से पहले ही फॉर्म भर का जमा करने की कोशिश करें ताकि उन्हें कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। आवेदक https://sssc.uk.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर सब कुछ डिटेल में और अच्छी तरह से पता कर के आवेदन कर सकते है।