UGC NET Admit Card 2020: 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउलनोड
UGC NET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार को 24 सितंबर, 2020 को 29 सितंबर 30 और 1 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाली जून / सितंबर सत्र की परीक्षा के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

UGC NET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार को 24 सितंबर, 2020 को 29 सितंबर 30 और 1 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाली जून / सितंबर सत्र की परीक्षा के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
आधिकारिक नोटिस में लिखा गया है कि 29 सितंबर 2020, 30 सितंबर 2020 और 01 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 24 सितंबर, 2020 को प्रदर्शित किए जाएंगे। अन्य लोगों के लिए भी जल्द ही एनटीए की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा।
एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है, वे अपने आवेदन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करके अपने एडमिट कार्ड ugcnet.nta.nic.in पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा 2020 24, 25, 29 और 30 अक्टूबर, 1,7,9,17,21, 22, 23 और 5 नवंबर को आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी जबकि परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
चरण 2. होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020 के बारे में बताता है।
चरण 3. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड लाकर लॉगिन करें।
चरण 4. डिस्प्ले स्क्रीन पर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड दिखाई देगा
चरण 6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।