Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

TSSPDCL Admit Card 2019: टीएसएसपीडीसीएल जूनियर पर्सनल ऑफिसर एडमिट कार्ड tssouustripower.com से करें डाउनलोड

TSSPDCL Admit Card 2019: टीएसएसपीडीसीएल जूनियर पर्सनल ऑफिसर परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट tssouustripower.com पर जारी कर दिए हैं।

TSSPDCL Junior Personal Officer Admit Card 2019: टीएसएसपीडीसीएल जूनियर पर्सनल ऑफिसर एडमिट कार्ड tssouustripower.com से करें डाउनलोड
X
टीएसएसपीडीसीएल जूनियर पर्सनल ऑफिसर एडमिट कार्ड 2019

TSSPDCL Junior Personal Officer Admit Card 2019: तेलंगाना लिमिटेड की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी (TSSPDCL) ने जूनियर पर्सनल ऑफिसर पदों पर भर्ती परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड (TSSPDCL Junior Personal Officer Admit Card) जारी कर दिए है। टीएसएसपीडीसीएल जूनियर पर्सनल ऑफिसर एडमिट कार्ड 2019 ऑफिशियल वेबसाइट tssouthernpower.com पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने है। टीएसएसपीडीसीएल जूनियर पर्सनल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन किया है वे TSSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

टीएसएसपीडीसीएल द्वारा टीएसएसपीडीसीएल जूनियर पर्सनल ऑफिसर परीक्षा 2019 का आयोजन 15 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा। उम्मीदवार अपने टीएसएसपीडीसीएल जूनियर पर्सनल ऑफिसर एडमिट कार्ड 2019 को आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

टीएसएसपीडीसीएल जूनियर पर्सनल ऑफिसर एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक


यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उम्मीदवार को केवल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है। टीएसएसपीडीसीएल डाक से उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। उम्मीदवारों को अंतिम चयन तक एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी। टीएसएसपीडीसीएल जूनियर पर्सनल ऑफिसर भर्ती की पूरी प्रकिया के माध्यम से कुल 25 पद भरे जाएंगे।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टीएसएसपीडीसीएल जूनियर पर्सनल ऑफिसर परीक्षा 2019 2 घंटे की आयोजित होगी। एडमिट कार्ड पर तारीख, समय और स्थान आदि जानकारी दी हुई होंगी। उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना चाहिए। उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर परीक्षा से पहले 30 मिनट की रिपोर्ट करनी होगी। परीक्षा शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और किसी भी परिस्थिति में परीक्षा के समय से पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


आपको बता दें कि टीएसएसपीडीसीएल जूनियर पर्सनल ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू की गई थी और जो 10 नवंबर 2019 तक चली थी। टीएसएसपीडीसीएल को आज जूनियर पुलिस लाइन परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी करने की उम्मीद है। जूनियर लाइनमैन परीक्षा भी 15 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story