Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

TS SBTET Diploma Result 2019: टीएस एसबीटीईटी डिप्लोमा रिजल्ट घोषित, इन आसान स्टेप्स से करें चेक

TS SBTET Diploma Result 2019: टीएस एसबीटीईटी डिप्लोमा रिजल्ट 2019 ऑफिशियल वेबसाइट sbtet.telangana.gov.in पर उपलब्ध है।

TS SBTET Diploma Result 2019: टीएस एसबीटीईटी डिप्लोमा रिजल्ट घोषित, इन आसान स्टेप्स से करें चेक
X
टीएस एसबीटीईटी डिप्लोमा रिजल्ट 2019

TS SBTET Diploma Result 2019: तेलंगाना राज्य सरकार ने आज यानी 28 जनवरी 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट sbtet.telangana.gov.in परटीएस एसबीटीईटी डिप्लोमा रिजल्ट 2019 को घोषित किया है। टीएस एसबीटीईटी डिप्लोमा परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट टीएस एसबीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट sbtet.telangana.gov.in पर देख सकते हैं।

टीएस स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2019 में आयोजित की गई थी। अभी टीएस एसबीटीईटी डिप्लोमा सेमेस्टर 1, 2, 3, 4, 5 और 6 नवंबर परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए। जो उम्मीदवार अधिक संबंधित विवरणों की जांच करना चाहते हैं, वे टीएस एसबीटीईटी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।


टीएस एसबीटीईटी डिप्लोमा रिजल्ट 2019 (TS SBTET Diploma Result 2019): ऐसे करें चेक

स्टेप 1. सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट Sbtet.telangana.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध TS SBTET Diploma Result 2019 लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3. इसके बाद, पिन नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4. परिणाम स्क्रीन पर दिखाई दिख जाएगा, उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।


टीएस एसबीटीईटी बोर्ड के बारे में

स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, तेलंगाना 1982 के ए। पी। शिक्षा अधिनियम (1982 के अधिनियम नंबर 1) की धारा 6 के तहत गठित एक स्वायत्त निकाय है जो जी.ओ.एम. क्रमांक 140 LEN & TE विभाग, दिनांक: 24-04-1984 बोर्ड का नेतृत्व पदेन अध्यक्ष और तकनीकी शिक्षा आयुक्त और सरकार द्वारा गठित अन्य अधिकारियों द्वारा किया जाता है। राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2014 के मद्देनजर, बोर्ड अनुसूची X में संस्थानों के दायरे में आ रहा है।

और पढ़ें
Next Story