TS CET 2020: टीएस सीईटी परीक्षा हुई स्थगित, जल्द जारी होगी संशोधित तिथि
TS CET 2020: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने जुलाई 2020 के लिए निर्धारित सभी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) को स्थगित कर दिया है।

TS CET 2020: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने जुलाई 2020 के लिए निर्धारित सभी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) को स्थगित कर दिया है। टीएससीएचई की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है कि अनुसूचित टीएस सीईटी 2020 प्रवेश परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है और नई तिथि को समय के अनुसार सूचित किया जाएगा।
इसके अलावा 1000 रूपए की लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दी गई है। टीएससीएचई ने जारी होने के कारण कई बार आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कोकोरोनावाइरस प्रकोप करण स्थगित कर दिया था।
टीएससीएचई के पास स्नातक और स्नातकोत्तर सीईटी
तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET)
तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET)
तेलंगाना शारीरिक शिक्षा सामान्य प्रवेश परीक्षा (TS PECET)
तेलंगाना स्टेट पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGECET)
तेलंगाना स्टेट पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGECET)
तेलंगाना राज्य शिक्षा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EdCET)
तेलंगाना राज्य कानून सामान्य प्रवेश परीक्षा (TS LAWCET)