Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Independence Day 2020: इस बार 15 अगस्त पर स्कूलों में ऑनलाइन होगा ध्वजारोपण, बच्चें घर से ही ले सकेंगे इसमें भाग

कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से स्कूल पिछले कई महीनों से बंद पड़े है और अब तक बंद ही है। जिसके चलते इस बार का स्वतंत्रता दिवस ऑनलाइन माध्यम से मनाने का स्कूलों द्वारा फैसला लिया गया है।

तिरंगा
X
फाइल फोटो

इस समय कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में अपने पैर पसारे हुए है। जिसकी वजह से सभी को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी जगह बंद पड़ी है। स्कूल-कॉलेज सभी महीनों से बंद पड़े है। ऐसे में कोई भी फंक्शन या फेस्टिवल सेलिब्रेट स्कूल-कॉलेज में नहीं हो पा रहा है।

अब कुछ ही समय में हमारा स्वतंत्रता दिवस आने वाला है। 15 अगस्त को पूरा देश बड़े ही खुशी के साथ सेलिब्रेट करता है। स्कूल कॉलेज में भी इसे बड़े ही तरीके से बहुत सरे कार्यक्रम करके मनाया जाता है पर इस समय कोरोना की वजह से बंद पड़े सभी संस्थान में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिल पा रहा है ना ही कुछ मिलेगा क्योंकि अभी स्कूल नहीं खुल पाएं है।

पर इस बार एक अलग तरीके स्कूलों ने 15 अगस्त यानि कि स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला लिया है। इस बार स्कूल 15 अगस्त को ऑनलाइन झंडा फहराएंगे। इसके लिए सरे स्कूल तैयारी कर रहे है और जब यह झंडा फहराया जाएगा तब सभी बच्चे इसे लाइव अपने घर बैठे देख पाएंगे और साथ ही साथ इसमें भाग भी ले पाएंगे।

बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता भी इस 15 अगस्त के कार्यक्रम में हिस्सा ले पाएंगे। इसको करने के लिए स्कूल पूरी तैयारी में लगे है। स्कूलों को अच्छे से सजाया जाएगा। तरह तरह की प्रतियोगिता करवाई जाएंगी और स्कूल के ही कुछ टीचर या प्रशासन के कुछ लोग स्कूल में जा कर ध्वजारोपण करेंगे और बच्चों को लाइव स्ट्रीमिंग में यह सब दिखाएंगे और इस साल स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story