Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बाहरवीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का मौका, 134 पदों पर यहां हो रही भर्ती

आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितम्बर रखी गई है। 134 पदों के लिए अधिसूचना को निकाला गया है। जो भी उम्मीदवार इच्छुक है। वह जल्द ही आवेदन कर सकते है।

बाहरवीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का मौका, 134 पदों पर यहां हो रही भर्ती
X
बीएमसी एमपी भर्ती 2020 (फाइल फोटो)

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में बहुत से पदों पर भर्तियां निकाली गई है। यह सभी पदों पर भर्ती सागर (मध्य प्रदेश) के लिए है। BMC सागर (मध्य प्रदेश) द्वारा स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के रिक्त पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। आवेदक उसे पढ़ कर ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

1. इन पदों पर आवेदन करने के लिए 02 सितम्बर 2020 से आवेदन लेने शुरू कर दिए गए है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितम्बर 2020 है।

2. आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 62 और 65 तक होनी चाहिए।

3. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को विज्ञान विषय से बाहरवीं पास होना आवश्यक है। इससे जयादा और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना को उम्मीदवार पढ़ सकते है।

4. स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के कुल 134 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे है।

5. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करेंगे उनका चयन मेरिट लिस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

6. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले एमपीपीईबी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अधिसूचना को पढ़ना होगा उसके बाद ही अप्लाई करें। ताकि कोई गलती ना हो पाए क्योंकि जरा सी भी गलती से आवेदन पत्र निरस्त हो जाएगा। http://www.bmcsagar.edu.in/ पर जा कर आवेदक अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकता है।

और पढ़ें
Next Story