Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

SSC JE Result 2020: एसएससी जेई 2018 टियर II रिजल्ट हुई देरी, ssc.nic.in से कर पाएंगे चेक

SSC JE Result 2020: एसएससी जेई 2018 टियर II परीक्षा का रिजल्ट 9 अप्रैल 2020 घोषित होना था, लेकिन आयोग ने अभी तक घोषित नहीं किया है।

SSC JE Result 2020: एसएससी जेई 2018 टियर II रिजल्ट हुई देरी, जानें कब होगा घोषित
X
एसएससी जेई 2018

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जूनियर इंजीनियर भर्ती टियर II परीक्षा 29 दिसंबर, 2019 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा का परिणाम अस्थायी रूप से 9 अप्रैल को घोषित किया जाना था। हालांकि, अब तक आयोग ने एसएससी जेई टियर 2 परीक्षा 2018 के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित नहीं किए हैं।

जूनियर इंजीनियर्स (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा, 2018 (पेपर- I) का परिणाम आयोग द्वारा 12 दिसंबर, 2019 को घोषित किया गया था। कुल 8,697 उम्मीदवारों को पेपर- II में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था (सिविल / क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) और 1938 उम्मीदवारों को जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2018 के पेपर-II (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल) में उपस्थित होने के लिए चुना गया था।

आधिकारिक रोजगार नोटफिकेशन के अनुसार, पेपर -1 और पेपर -2 में प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के अगले दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मंत्रालयों / विभागों का अंतिम चयन और आवंटन पेपर- I और II में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले पदों / विभागों की वरीयता।

इस बीच, कॉरोनोवायरस रोग के प्रकोप के कारण कॉन्ट्री में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम देरी से आए हैं।

और पढ़ें
Next Story