SSC JE Result 2020: एसएससी जेई 2018 पेपर 2 रिजल्ट डिले, जानें नोटिफिकेशन
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को एसएससी जूनियर इंजीयिर पदों के लिए आयोजित पेपर 2 परीक्षा 2018 का रिजल्ट में देरी की घोषणा की है।

SSC JE Result 2020: कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को एसएससी जूनियर इंजीयिर भर्ती के पेपर 2 परीक्षा 2018 की रिजल्ट घोषणा में देरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेश देख सकते हैं। एसएससी जेईई पेपर 2 2018 का रिजल्ट 9 अप्रैल को घोषित किया जाना था।
कोविड -19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के कारण मूल्यांकन और परिणामों की तैयारी से संबंधित कार्य आयोजित किए गए हैं। इसलिए 9 अप्रैल 2020 को जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2018 (पेपर- II) का परिणाम घोषित नहीं किया जा सका। अन्य दो परीक्षाओं के आगे के रिजल्ट को शेड्यूल के मुताबिक घोषित नहीं किया जा सकता है। रिजल्टों की घोषणा के लिए नए सिरे से नियत समय में सूचना दी जाएगी।
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती टियर 2 परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके अलावा, एसएससी ने एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019, पेपर 2 और एसएससी सीजीएल 2018 टियर 3 परीक्षा के लिए परिणामों को स्थगित करने की भी घोषणा की है जो क्रमश 30 अप्रैल और 8 मई को निर्धारित किए गए थे।