Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

SSC GD Constable 2018: एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 के लिए संशोधित वैकेंसी जारी, ssc.nic.in से करें डाउनलोड

SSC GD Constable 2018: एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 के लिए संशोधित वैकेंसी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दी है।

SSC GD Constable 2018: एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 के लिए संशोधित वैकेंसी जारी, ssc.nic.in से करें डाउनलोड
X
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018

SSC GD Constable 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 के लिए संशोधित वैकेंसियों की घोषणा की है। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 संशोधित वैकेंसी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर संशोधित पदों की संख्या चेक कर सकते हैं।

सएससी जीडी कांस्टेबल 2018 भर्ती परीक्षा के लिए खाली पदों संख्या 54,953 को बढ़ाकर 60210 कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक रिक्तियां बढ़ाकर 60210 कर दी गई हैं, जिनमें से 50699 पुरुष और 9511 महिला उम्मीदवार हैं। उम्मीदवार जो एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एसएससी वेबसाइट ssc.nic.in से ऑफिशियल नोटिस डाउनलोड कर सकते है।


SSC GD Constable 2018 Revised Vacancies PDF



एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 लिखित परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी और शारीरिक दक्षता परीक्षा 13 अगस्त से 25 सितंबर, 2019 तक आयोजित की गई थी। शारीरिक परीक्षा देश भर के 100 भर्ती केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 के तहत पीईटी और पीएसटी के लिए कुल 5,35,169 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें से 68781 महिलाएं और 466388 पुरुष उम्मीदवार थे।


एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा। लिखित परीक्षा रिजल्ट 20 जून 2019 को घोषित किया गया था, जो आंसर की में पाई गई कुछ गलतियों की वजह से संशोधित किया गया था। लिखित परीक्षा के लिए संशोधित रिजल्ट 12 सितंबर 2019 को घोषित किया गया था। जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एसएससी की आधिकारिक साइट से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story