Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

SSC CPO SI 2018: एसएससी एसआई और एएसआई पेपर II रिजल्ट घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक

SSC CPO SI 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सीआईएसएफ में सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए आयोजित पेपर II परीक्षा का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित कर दिया है।

SSC CPO SI 2018: एसएससी एसआई और एएसआई पेपर II रिजल्ट घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक
X
एसएससी सीपीओ एसआई रिजल्ट

SSC CPO SI 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सीआईएसएफ में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2018 पेपर II रिजल्ट घोषित कर दिए है। एसएससी एसआई और एएसआई पेपर -II में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जारी किए गए रिजल्ट में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

एसएससी द्वारा जारी रिजल्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक 4541 पदों के लिए कुल 7251 उम्मीदवारों को चुना गया है। इसके अलावा विभिन्न अदालती मामलों के कारण 35 उम्मीदवारों का परिणाम रोक दिया गया है। पेपर II क्वालीफाई करने वालों को अब मेडिकल परीक्षा देनी होगी। उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त व्यक्तिगत अंक और मेडिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

एसएससी सीपीओ एसआई 2018 पेपर II 27 सितंबर, 2019 को आयोजित किया गया था। कुल 4783, 4541 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। कुल 4750 अभ्यर्थी पेपर- II के लिए उपस्थित होने के योग्य थे, आयोग द्वारा 33 अतिरिक्त उम्मीदवारों को विभिन्न अदालतों के निर्देश पर अनुमति दी गई थी।

एसएससी सीपीओ एसआई 2018 पेपर II रिजल्ट डाउलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक


एसएससी सीपीओ एसआई 2018 पेपर II रिजल्ट : ऐसे करें चेक

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर दिए गए Sub-Inspector in Delhi Police and Assistant Sub-Inspector in CISF Examination, 2018-Declaration of Result of Paper-II पर क्लिक करें

चरण 3: लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगा

चरण 4: उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए पिंट आउट निकाल लें।

SSC CPO SI 2018 Paper II Result PDF


अंत में CAPF में SI (GD) के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर उम्मीदवारों को वेतनमान 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये मिलेगा। सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवारों को वेतनमान 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक मिलेगा।

और पढ़ें
Next Story