SSC CGL 2018: एसएससी सीजीएल 2018 की वैकेंसियां जारी, ssc.nic.in से करें डाउनलोड
SSC CGL 2018: एसएससी सीजीएल 2018 की वैकेंसियां ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दी गई है।

SSC CGL 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा - 2018 के लिए अस्थायी रिक्तियों को जारी किया। उम्मीदवार वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से संशोधित वैकेंसी लिस्ट की चेक कर सकते हैं। आयोग ने लगभग 6,000 पदों की संशोधित वैकेंसियां जारी कर दी है।
एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए पद के लिए रिक्तियां वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं। 1.5 लाख उम्मीदवारों ने सीजीएल टियर -2 परीक्षा दी। उम्मीदवारों का चयन द्विस्तरीय लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और इंटरव्यू दौर होगा।
SSC CGL 2018 Tentative Vacancies PDF
चरण 1. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
चरण 2. वेबसाइट पर दिख रहे एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (टियर- II) परीक्षा, 2018 के अंकों के अपलोड पर क्लिक करें।
चरण 3. एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें पेज के नीचे एक लिंक होगा, इस पर क्लिक करें।
चरण 4. एक नया पेज खुलेगा, उन्हें अपना पंजीकरण नंबर और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
चरण 5. एसएससी सीजीएल रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
चरण 6. इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
एसएससी सीजीएल टियर III केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए होगा जो जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) के पद के लिए आवेदन करते हैं और जिन्हें इस पोस्ट या पेपर के लिए टियर -1 में शॉर्टलिस्ट किया जाता है। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर या असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर के पदों के लिए पेपर- IV केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो पेपर- IV के लिए टीयर- I में शॉर्टलिस्ट किए गए हैं यानी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App