SSC CGL 2017 Final Mark: एसएससी सीजीएल 2019 के फाइनल अंक हुए जारी, ssc.nic.in से करें डाउनलोड
SSC CGL 2017 Final Mark: एसएससी सीजीएल 2019 के फाइनल अंक एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं।

SSC CGL 2017 Final Marks: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (सीजीएल) भर्ती 2017 के फाइनल अंक (SSC CGL 2017 Final Marks) जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल 2017 टियर III परीक्षा दी है वे अपने एसएससी सीजीएल 2017 फाइनल अंक एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएसएसी सीजीएल 2017 का फाइनल रिजल्ट 15 नवंबर 2019 को आयोग द्वारा घोषित किया गया है। अब एसएससी सीजीएल 2017 फाइनल अंक ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपलोड किया गया है।
SSC CGL 2017 Fanil Marks Notification PDF
उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और रजिस्टर्ड पासवर्ड का उपयोग करके नीचे दिए गए लिंक या ऑफिशियल वेबासाइट पर जाकर 26 नवंबर से 25 दिसंबर तक अपने एसएससी सीजीएल 2017 फाइनल अंक डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल 2017 फाइनल अंक डाउनलोड डायरेक्ट लिंक
एसएससी सीजीएल 2017 फाइनल अंक (SSC CGL 2017 Fanil Marks) ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ssc.nic.in जाएं।
चरण 2. होमपेज पर दिए गए Final Marks of Combined Graduate Level Examination, 2017 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी। उम्मीदवार उसमें check Final Marks of CGLE 2017 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4. लिंक पर क्लिक करने पर उम्मीदवार को नए पेज पर भेज दिया जाएगा, उसमें उम्मीदवार परीक्षा का चयन कर रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड डालकर समबिट करें।
चरण 5. आपके एसएससी सीजीएल 2017 फाइनल अंक आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे, उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
आयोग द्वारा जारी संक्षिप्त नोटिफिकेशन के मुताबिक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2017 का फाइनल रिजल्ट 15 नवंबर 2019 को आयोग द्वारा घोषित किया गया है, जिसे उसी दिन आयोग की वेबसाइट पर लोड किया गया था। अब आयोग ने एसएससी सीजीएल 2017 के कौशल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित होने के लिए टियर -3 में योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों के अंकों को अपलोड करने का निर्णय लिया है।
संक्षित नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि एसएससी सीजीएल 2017 टियर III अंक लिंक 25 दिसंबर 2019 तक चालू रहेगा उम्मीदावरों का सलाह दी जाती है कि निर्धारित समय यानि 25 दिसंबर 2019 से पहले अपनें एसएससी सीजीएल 2017 टियर III अंक चेक या डाउनलोड कर लें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App