सर्वोदय स्कूलों में प्री प्राइमरी के दाखिले फिर से होंगे शुरु, इस बार ऑनलाइन ड्रा से किया जाएगा फैसला
सर्वोदय स्कूलों में फिर से बच्चों के दाखिले शुरु किये जा रहे है। कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में इन्हें बंद कर दिया गया था।

कोरोना की वजह से बंद पड़े हुए स्कूलों में फिर से एक बार रौनक लौटने की तैयारी में है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना लॉकडाउन की वजह से जो स्कूलों में दाखिले रुके हुए थे वह फिर से एक बार शुरु होने जा रहे है। पर अबकी बार यह प्रक्रिया ड्रा के जरिये की जाएगी।
दरअसल सर्वोदय स्कूलों में शिक्षा निदेशालय फिर से दाखिले शुरू कर रहा है जो कि 28 जुलाई को ड्रा से शुरू किया जाएगा और फिर 30 जूलाई से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह दाखिले प्री प्राइमरी के बच्चों के एडमिशन के लिए किये जायेंगे। पहले ये आवेदन मार्च में मांगे गए थे पर कोरोना की वजह से ये अब जून के आखिर में कराए जा रहे है।
इस ड्रा की प्रक्रिया को शिक्षा निदेशालय द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा क्योंकि कोरोना की वजह से सोशल डिस्टन्सिंग के चलते इसको करना अनिवार्य है। निदेशालय ने सभी स्कूलों से 20 जुलाई तक आवेदकों का विवरण जमा करने को कहा है। दाखिले के लिए और अधिक जानकारी पाने के लिए सर्वोदय स्कूलों की अधिकारिक वेबसाइट http://www.sarvodayavidyalaya.edu.in/ पर जाकर चेक करें।