Haryana Police SI Final Result 2019 : हरियाणा पुलिस एसआई फाइनल रिजल्ट घोषित, hssc.gov.in से करें चेक
Haryana Police SI Final Result 2019 :हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Public Service Commission) ने हरियाणा पुलिस (Haryana Police) सब इंस्पेक्टर (sub inspector ) के पदों पर आयोजित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (Haryana Police SI Final ) घोषित कर दिया है।

Haryana Police SI Final Result 2019 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने हरियाणा पुलिस (Haryana Police) सब इंस्पेक्टर (sub inspector) के पदों पर आयोजित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (Haryana Police SI Final ) घोषित कर दिया है। आप एचएसएससी (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर हरियाणा पुलिस एसआई फाइनल रिजल्ट 2019 (Haryana Police SI Final Result 2019) चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) 9 फरवरी से 17 फरवरी, 2019 को आयोजित हुई थी। हरियाणा पुलिस एसआई फाइनल रिजल्ट 2019 शारीरिक दक्षता परीक्षा समाप्त होने के बाद घोषित किया गया है।
आपको बता दें कि एचएसएससी ने हरियाणा पुलिस में एसआई के 463 पदों के लिेए यह भर्ती निकाली थी। इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें 400 पद पुरुष के लिए और 63 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थे।
हरियाणा पुलिस एसआई फाइनल रिजल्ट 2019 (Haryana Police SI Final Result 2019)
-सबसे पहले एचएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं।
-इसके बा होम पेज के Result सेक्शन पर क्लिक करें।
-इसके बाद आपने जिस पद के लिए आवेदन किया (पुरुष या महिला) उस पर पर क्लिक करें।
-अंतिम चरण में रिजल्ट पीडीएफ स्क्रिन पर खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Haryana Police SI Final Result 2019 hssc Haryana Police Haryana Police SI Final result hssc.gov.in Haryana Police SI Result hssc SI result 2019 Sarkari Results hssc SI result hssc si exam 2018 hssc result Haryana police result hssc police si resultHaryana Staff Selection Commission career news हरियाणा पुलिस एसआई फाइनल रिजल्ट 2019 एचएसएससी हरियाणा पुलिस हरियाणा पुलिस एसआ