UPRVUNL Recruitment 2020: विद्युत विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 3 लाख रुपये तक होगी सैलरी
असिस्टेंट इंजीनियर से लेकर अकाउंट ऑफिसर (Account Officer's) के पदों (Post) पर निकली है भर्तियां। 3 लाख रुपये तक होगी तनख्वाह।

अगर आप भी सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी में जुटे हैं तो आज ही उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग (UPRVUNL) में आवेदन कर दें। इसकी वजह यहां (AE) से लेकर ऑफिसर पद (Officer Rank) पर बंपर भर्तियां निकलना है। इसमें वेतन भी लाखों रुपये में होगा।
इन पदों पर निकली भर्तियां (Vacancies)
उत्तर प्रदेश विधुत निगम में अलग-अलग पदों (Post) पर भर्तियां निकली है। इनमें हर पर के हिसाब से अलग वैकेंसी (Vacancies) है।
असिस्टेंट इंजीनियर- 28
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- 13
अकाउंट ऑफिसर- 4
सहायक समीक्षा अधिकारी- 10
स्टाफ नर्स- 18
फार्मासिस्ट- 17
तकनीकी ग्रेड फिटर- 78
तकनीकी ग्रेड 2 इलेक्ट्रीशियन- 139
तकनीकी ग्रेड 2- 46
इस तारीख तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए विभाग की तरफ से 7 मार्च से आवेदन प्रक्रिया (Application Process) शुरू कर दी गई है। जो 6 अप्रैल को अंतिम (Last Dtae) होगी। आवेदन शुल्क जनरल वर्ग के लिए 1000 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 700 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए अलग से दो दिन यानि 8 अप्रैल तक का समय दिया गया है। इसके लिए विभाग की ऑनलाइन साइट uprvunl.org पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
यहां आवेदन के लिए सबसे पहले विभाग की (Official Website) आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर क्लिक करें।
यहां पर होम पेज खुलते ही उस पर दिख रहे लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नये पेज पर अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें।
फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरकर उसमें अपना फोटो अपलोड करें।
आखिरी में फीस जमा करें।