Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये 10 अचूक टोटके

यदि आप भी चाहते है सरकारी नौकरी तो आप भी इन असान टोटको को अपना सकते हैं। ये टोटके हैं लाभकारी

सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये अचूक टोटके
X
सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये अचूक टोटके

सरकारी नौकरी के लिए अचूक टोटके अपनाने से आपको सफलता अवश्य मिलेगी है। यदि आप भी चाहते है सरकारी नौकरी तो आप भी इन असान टोटको को अपना सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इन आसान टोटकों के बारे में, यह टोटके बहुत ही लाभदायक हैं।

सरकारी नौकरी पाने के टोटके


1. सरकारी नौकरी पाने के लिए शनिदेव की पूजा करनी चाहिए। प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर जाकर शनिदेव को सरसों तेल व काले तिल अर्पित करें। ॐ शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जप करना चाहिए।

2. सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको सात तरह के अनाज मिलाकर अपने ऊपर से सात बार उतारकर इस अनाज को सुबह-सुबह पक्षियों को खिलाएं और शनिदेव के मंदिर में चढाएं।

3. सरकारी नौकरी पाने के आपको 41 दिनों तक हनुमान जी के मंदिर में जाकर दीपक जलाना हैं। और पहले दिन दीपक जलाने के साथ ही हनुमान जी से अपनी नौकरी की अरदास लगाये। और रो़जाना यह प्रार्थना करनी हैं।

4.सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको एक नींबू को चार भागों में काटकर शाम के समय किसी सुनसान चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक -एक करके फेंक दे और बिना मुड़े वापिस घर आ जाए। इस टोटके के करने से नौकरी में आने सभी अड़चने दूर होने लगती है और व्यापार में वृद्धि भी होने लगती है।

5..सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर जाये व शिवलिंग पर दूध और पानी चढ़ाये, साथ में थोड़े चावल व मीठा भी अर्पित करें। शिव भगवान से नौकरी की दुआ मांगे।


6..सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको प्रत्येक माह के पहले सोमवार को एक सफेद कपड़े में थोड़े काले चावल बांधकर मां काली के मंदिर में जाकर उनके चरणों में चढ़ाये। यह नौकरी मिलने का अचूक टोटका है।

7. सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको किसी भी दिन बगैर किसी को बताए पानी वाले कुंए में थोडा दूध डाले। नौकरी पाने का यह एक बहुत ही अच्छा टोटका है।

8. सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जाते समय के निम्बू में 4 लोंग को फिट कर हनुमान के इस मंत्र " ॐ हनुमते नमः "का 108 बार जप करें। अब इस निम्बू को अपने बैग में रखकर इंटरव्यू के लिए जाए।

9. सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए।इससे सभी देवता प्रसन्न होते हैं। इसलिए रोजाना पीपल के पेड़ में जल चढ़ाये। और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाये।

10. सरकारी नौकरी पाने के लिए अपने घर के पूजा स्थान पर उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो लगानी चाहिए। और हनुमान जी की रोजाना अराधना करनी हैं। आपके नौकरी के द्वार शीघ्र ही खुलने लग जाएगें।

और पढ़ें
Next Story