Sarkari Naukri 2020: कोरोनावायरस के चलते डॉक्टर के पदों बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स
Sarkari Naukri 2020: कोरोनावायरस के चलते रेलवे और अन्य अस्पतालों ने डॉक्टरों के पदों पर सीधी भर्ती निकाली है।

Sarkari Naukri 2020: कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप के कारण अस्पतालों में डॉक्टर की कमी को देखते हुए कई अस्पतालों में सीधी भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवारों का चयन डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, रेडियोग्राफर, लैब टेक्निशियनऔर सैनिटरी वर्कर पदों पर किया जाएगा। इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होनें एमबीबीएस की डिग्री, पीजी डिग्री या कोई मेडिकल में डिप्लोमा किया है। उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें।
आरआरबी डब्ल्यूबी भर्ती 2020: देश में कोरोनावायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए वेस्टर्न रेलवे ने आईसोलेशल वार्ड तैयार किए हैं, जिनमें डॉक्टरो की जरूरत है। वेस्टर्न रेलवे ने डॉक्टरों की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से रिटायर्ड डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार 7 अप्रैल तक नोटफिकेशन में दिए गए पते (जगजीवन राम अस्पताल मराठा मंदिर मार्ग मुबई 400008) पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती अभियान में चयनित उम्मीदवारों को वेतन 75 हजार रुपए प्रति महीना मिलेगा।
कोरोना वायरस डॉक्टर भर्ती 2020: कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए औरंगाबाद जिला परिषद ने स्टाप नर्स, मेडिकल ऑफिसर और सैनिटरी वर्कर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों पर नियक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इन पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 7 अप्रैल तक सुबह 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। इस भर्ती के अभियान के तहत 500 से अधिक पद भरे जाएंगे।
उत्तर रेलवे भर्ती 2020: कोरोनावायरस महामारी के बीच उत्तर रेलवे ने डॉक्टर, स्टाफ नर्स, रेडियोग्राफर, लैब टेक्निशियन के पदों पर आवेदन आंत्रिति किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से उत्तर रेलवे द्वारा कुल 78 पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी, जिनमें से 15 पद डॉक्टर के होंगे बाकि पद स्टाफ नर्स, रेडियोग्राफर, लैब टेक्निशिय आदि के होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 7 अप्रैल को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं डॉक्टर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 95000 रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा।