Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

SAIL Recruitment 2023 के लिए 110 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 110 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन।

SAIL Recruitment 2023 110 posts in steel authority of India Limited online apply on tomorrow
X

SAIL Recruitment 2023 के लिए निकाली गई 110 पदों पर भर्तियां।

SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर) और अटेंडेंट-कम-तकनीशियन (प्रशिक्षु) पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर, 2023 से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 16 दिसंबर, 2023 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ailcareers.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SAIL Recruitment के लिए रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती के माध्यम से 110 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें से 20 रिक्तियां ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेटर एस-3) के पद के लिए हैं, 10 रिक्तियां ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (एस-3) के पद के लिए है और 80 रिक्तियां अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन के पद के लिए हैं।

SAIL Recruitment के लिए आवेदन फीस

ऑपरेटर-सह-तकनीशियन के लिए आवेदन फीस सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम और विभागीय उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये है।

परिचारक-सह-तकनीशियन के लिए आवेदन फीस सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम और विभागीय उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है।

SAIL Recruitment के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन

सबसे पहले SAIL की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाएं।

इसके बाद करियर पेज पर जाएं।

ID रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें।

सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

अब आवेदन फीस का भुगतान करें।

अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

Also Read: Executive MBA Course: आईआईएम लखनऊ दे रहा नौकरीपेशा लोगों को एमबीए करने का मौका, जानें कैसे लें एडमिशन

और पढ़ें
Shivani Jha

Shivani Jha

शिवानी झा, जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (हिंदी) में मास्टर का कोर्स किया है। इसके साथ ही विद्या लाइव चैनल में 8 महीने तक करियर बीट पर बतौर Sab-Editor काम किया है। इससे पहले सरल भारत न्यूज में 3 महीने का इंटर्नशिप की है। वर्तमान समय में मैं Haribhoomi.com में करियर बीट पर काम कर रही हूं।


Next Story