RSMSSB Patwari Recruitment 2020: राजस्थान पटवारी पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, अब इस दिन तक करें अप्लाई
RSMSSB Patwari Recruitment 2020: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है।

RSMSSB Patwari Recruitment 2020: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा 26 फरवरी 2020 कर दिया है। आरएसएमएसएसबी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक पटवारी भर्ती अभियान में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अंतिम तिथि19 फरवरी से 26 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। पटवारी पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov अब 26 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2020 से राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर शुरू हुई थी। राजस्थान पटवारी भर्ती अभियान के माध्यम से पटवारी के कुल 4,421 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें गैर-टीएसपी क्षेत्र के लिए 3815 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 606 पद निर्धारित है।
RSMSSB Patwari Recruitment 2020 Application Last Date Extend PDF
पटवारी पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री और साथ ही कोई कंप्यूटर सर्टिफिकेट है। पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार किया जाएगा।
आरएसएमएसएसबी पटवारी लिखित परीक्षा की तारीख समय की अभी घोषणा नहीं की गई है। हालांकि लिखित परीक्षा की तारीख आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द जारी की जाएगी और एडमिट कार्ड आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती कि वे आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती 2020 के आवेदन प्रक्रिया की नई अपडेट के लिए राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।