Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

RSMSSB JE Recruitment 2020: राजस्थान में जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

RSMSSB JE Recruitment 2020: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के के 1054 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

RSMSSB JE Recruitment 2020: राजस्थान में जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स
X

RSMSSB JE Recruitment 2020: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से कुल 1054 खाली पदों को भरा जाएगा। आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू होगी और जो 2 अप्रैल 2020 (रात 11:59 बजे) तक चलेगी। आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती 2020 में उम्मीदवारों चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। डिग्री और डिप्लोमा धारकों के लिए भर्ती परीक्षा अलग-अलग होगी।


आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती 2020: कुल पद

विभाग - राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

पद का नाम - जूनियर इंजीनियर

कुल पद - 1054 पद

आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 4 मार्च 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 2 अप्रैल 2020

आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती 2020: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता : जूनियर इंजीनियर पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा पास हो।

आयु: आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 साल या इससे कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 को की जाएगी।

आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती 2020: आवेदन प्रक्रिया

आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन लिंक शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती 2020: आवेदन शुल्क

आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क देना होगा। ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 350 रुपये है और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है।

आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती 2020: वेतन

आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 33,800 रुपए प्रति महीना वतेन मिलेगा।

और पढ़ें
Next Story