आरपीएफ एसआई परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड
RPF SI Admit Card 2018: रेलवे सुरक्षा बल ( Railway Protection Force) यानी आरपीएफ (RPF) ने आरपीएफ एसआई 2018 ग्रुप ए और बी परीक्षाओं (RPF SI Exam) के लिए एडमिट कार्ड (RPF SI Admit Card 2018) जारी कर दिए हैं।

RPF SI Admit Card 2018:
रेलवे सुरक्षा बल ( Railway Protection Force) यानी आरपीएफ (RPF) ने आरपीएफ एसआई 2018 परीक्षाओं (RPF SI Exam) के लिए एडमिट कार्ड (RPF SI Admit Card 2018) जारी कर दिए हैं। आरपीएफ और आरपीएसएफ की ग्रुप ए, बी ,सी और डी परीक्षा में होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट si1.rpfonlinereg.org पर जाकर आरपीएफ एसआई 2018 एडमिट कार्ड (RPF SI 2018 Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं।
आरपीएफ (RPF) और आरपीएसएफ (RPSF) दूसरे चरण (ग्रुप ए और बी) की परीक्षा 5 और 6 जनवरी 2019 को आयोजित कराएगा और तीसरे चरण (ग्रुप सी और डी) की परीक्षा 9 जनवरी से 13 जनवरी 2019 तक आयोजित कराएगा। दोनो चरणों की परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित यानी सीबीटी (CBT) होंगी।
RPF Exam 2018: कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तारीख हुई घोषित, शेड्यूल यहां से करें चेक
आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2018 (RPF SI Admit Card 2018) ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2018 (RPF SI Admit Card 2018) डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर क्लिक करें।
चरण 2. आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2018 (RPF SI Admit Card 2018) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद website के होप पेज पर Call Letter लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
चरण 3. आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2018 (RPF SI Admit Card 2018) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद ग्रुप ए और ग्रुप बी लिंक में से किसी एक पर क्लिक करें।
चरण 4. आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2018 (RPF SI Admit Card 2018) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी दर्ज कर संबिट करें।
चरण 5. आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2018 (RPF SI Admit Card 2018) डाउनलोड करने के लिए अंतिम चरण में स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
RPF Admit Card 2018: आरपीएफ कांस्टेबल एसआई परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का Direct Link
आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2018 (RPF SI Admit Card) डाउनलोड Direct link
आरपीएफ एसआई ग्रुप ए एडमिट कार्ड 2018 डाउनलोड लिंक
आरपीएफ एसआई ग्रुप बी एडमिट कार्ड 2018 डाउनलोड लिंक
आरपीएफ एसआई ग्रुप सी एडमिट कार्ड 2018 डाउनलोड लिंक
आरपीएफ एसआई ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2018 डाउनलोड लिंक
आपको बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल ने पहले चरण की परीक्षा 19 दिसंबर 2018 को आयोजित कराई है। रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट परीक्षा तिथि से दस दस दिन पहले जारी किए जा रहे हैं।
रेलवे ने यह भर्ती परीक्षा कुल 1120 पदों को भरने के लिए आयोजित करा रहा है। इन पदों के लिए आवदेन प्रकिया जून 2018 में शुरू हुई थी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम और शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- rpf si admit card 2018 rpf rpf si admit card 2018 download rpf si admit card rpf si exam 2018 date si.rpfonlinereg.org rrb si admit card Rpf si rpf admit card rpf group a admit card rpf si call letter rpf si admit card group c rpf si admit card download rpf si admit card date rpf si admit card 2018 sarkari result rpf si admit card 2018 group d आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2018 आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2018 डाउ