Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रीट भर्ती 2020 के लिए 11 दिसंबर के बाद जारी होगी विज्ञप्ति, ये हैं तीन बड़े बदलाव

राजस्थान में शिक्षक नौकरी का इंतजार कर रहे 12 लाख से अधिक युवाओं को अभी थोड़ा इंतजार और करना पडेगा। रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा विज्ञप्ति 11 दिसंबर के बाद होने की उम्मीद है।

रीट भर्ती 2020 के लिए 11 दिसंबर के बाद जारी होगी विज्ञप्ति, ये हैं तीन बड़े बदलाव
X

रीट भर्ती 2020

राजस्थान में शिक्षक नौकरी का इंतजार कर रहे 12 लाख से अधिक युवाओं को अभी थोड़ा इंतजार और करना पडेगा। रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा विज्ञप्ति 11 दिसंबर के बाद होने की उम्मीद है। 31 हजार पदों पर रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए चुनाव आयोग को शिक्षा विभाग द्वारा दो बार फाइल भेजी जा चुकी है, लेकिन दोनों बार आयोग ने फाइल को नए नियमों की वजह से वापस लौटा दिया है।

आपको बता दें कि रीट भर्ती 2020 की घोषणा 24 दिसंबर को की गई थी, लेकिन एक साल बाद भी के लिए अभी तक विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है। वहीं बीएसटीसी और बीएड पास उम्मीदवारों के अरमान नए नियमों में फस कर रहे गए हैं।

रीट भर्ती 2020 के नोटिफिकेशन में देरी से लगता है कि परीक्षा फरवरी 2021 में आयोजित नहीं की जाएगी। क्योंकि कुछ एक्सपर्टों का मानना है कि रीट भर्ती का नोटिफिकेशन 11 दिसंबर के बाद जारी किया जाता है तो करीब एक महीने तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद आरबीएसई को आवेदन के अनुसार परीक्षा केंद्र निर्धारण करने में समय लगेगा और परीक्षा के लिए पेपर भी तैयार कराने में समय लगेगा। इससे परीक्षा में एक दो महीने की और देरी हो सकती है।

रीट भर्ती 2020 को अनुमति नहीं देने की की दो बड़ी वजह

राजस्थान सरकार ने रीट भर्ती 2020 के नियमों में बदलाव किया है।

आचार संहिता लगने के बाद निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव मिला

रीट भर्ती 2020 में 3 बड़े बदलाव

कॉमर्स स्ट्रीम वाले उम्मीदवारों को इस बार रीट में शामिल किया जाएगा।

रीट प्रथम लेवल मे बीएड वाले उम्मीदवारों को उपस्थित होने का मौका मिलेगा।

रीट के न्यूनतम अंको में कुछ वर्गों को इस बार छूट मिल सकती है।

और पढ़ें
Next Story