Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

RBSE Rajasthan 12th Arts Result 2020 : राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं का कला का परिणाम किया जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड ने आज कला वर्ग का कक्षा 12वीं का परिणाम आज 21 जुलाई मंगलवार को जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने राजस्थान बोर्ड से कला की परीक्षा दी हैं वे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in or rajresults.nic.in. पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

RBSE Rajasthan 12th Arts Result 2020 : राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं का कला का परिणाम किया जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
X
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2020

राजस्थान बोर्ड ने आज कला वर्ग का कक्षा 12वीं का परिणाम आज 21 जुलाई मंगलवार को जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने राजस्थान बोर्ड से कला की परीक्षा दी हैं वे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in or rajresults.nic.in. पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

पास प्रतिशत में लडकियों ने लडकों को पीछे छोड दिया है।राजस्थान बोर्ड का कुल परीक्षा परिणाम 90.70 प्रतिशत रहा है।कक्षा 12वीं कला में लडकियों का पास प्रतिशत 93.10 रहा है। लडकों का पास प्रतिशत 88.45 रहा है जो लडकियों से काफी कम है।

आरबीएसई बोर्ड में कक्षा 12वीं कला में इस सत्र में कुल 5,80, 725 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था। जिनमें 2,99,478 लडके थें जबकि लडकियों की संख्या 2,81,247 थी। देश में चल रहे कोरोना के कहर में कुल 5,26,726 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

जिनमें 2 लाख 64 हजार 892 लडके और 2,61, 834 लडकियों ने परीक्षा दी थी। कोरोना के कारण परीक्षा आयोजन और परीक्षा परिणाम में देरी हुई फिर भी लोगों ने कोई विरोध नहीं किया और शांन्ति बनाये रखी यह कार्य वास्तव में प्रशंसनीय है।

राजस्थान बोर्ड का कला का कुल परीक्षा परिणाम 88 प्रतिशत रहा था। 2019 के पासिंग प्रतिशत परिणाम के मुकाबले 2020 का परिणाम 2 प्रतिशत ज्यादा रहा है।राजस्थान बोर्ड का उच्चतम परीक्षा परिणाम बर्ष 2018 का था। 2018 में कुल परीक्षा परिणाम 94.65 प्रतिशत रहा था।


और पढ़ें
Next Story