RBI Recruitment 2020: मेडिकल कंसल्टेंट जल्द करें आवेदन, 850 रुपए प्रति घंटे मिलेगा वेतन
RBI Recruitment 2020: आईबीआई ने मेडिकल कंसल्टेंट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र उम्मीदवार 13 मार्च कर अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।

RBI Recruitment 2020: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 14 मेडिकल कंसल्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.rbi.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आरबीआई भर्ती 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मार्च 2020 को समाप्त होगी। इन 14 मेडिकल कंसल्टेंट पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है के वे आरबीआई भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें।
आरबीआई भर्ती 2020: कुल पद
विभाग - भारतीय रिजर्व बैंक
पद का नाम - मेडिकल कंसल्टेंट
पदों की संख्या - 14 पद
आरबीआई भर्ती 2020: पात्रता मानंदड
शैक्षणिक योग्यता - इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पास मेडिकल में मास्टर डिग्री होनी चाहिए या मेडिकल की एलोपैथिक प्रणाली में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।
आरबीआई भर्ती 2020: आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार केवल अनुबंध- I में दिए गए प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन उम्मीदवार इस तरहा पोस्ट करें जो क्षेत्रीय निदेशक, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, भर्ती अनुभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय, शहीद भगत सिंह रोड, फोर्ट, मुंबई - 400001 पर 13 मार्च शाम 5.00 तक या इससे पहले पहुंच जाएं।
आरबीआई भर्ती 2020: वेतन
मेडिकल कंसल्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 850 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से वेतन मिलेगा।