Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

RBI Assistant Cut Off 2020: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स कट ऑफ जल्द होगी जारी, यहां से करें डाउनलोड

RBI Assistant Cut Off 2020: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स कट ऑफ 2020 जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जारी की जाएगी।

RBI Assistant Cut Off 2020: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स कट ऑफ जल्द होगी जारी, यहां से करें डाउनलोड
X
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स कट ऑफ 2020

RBI Assistant Cut Off 2020: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा असिस्टेंट भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा की कट ऑफ जल्द ही जारी की जाएगी। एक बार आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स कट ऑफ 2020 जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों ने आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 की परीक्षा दी थी, वे आईबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कट ऑफ चेक कर पाएंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 की परीक्षा 14 और 15 फरवरी को आयोजित की थी। लाखो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए है। आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स कट ऑफ 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।


इस बार आरबीआई असिस्टेंट सामान्य वर्ग की कट ऑफ 79 से 83 अंक और ओबीसी वर्ग के लिए कट ऑफ 72 से 77 अंक हो सकती है। आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स कट ऑफ 2020 को प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई स्तर के आधार पर साझा किया है।

आरबीआई द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट के 9 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों को चयन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें प्रीलिम्स, मेन्स और भाषा प्रवीणता परीक्षा शामिल है। आरबीआई असिस्टेंट एग्जाम एनालिसिस मुताबिक अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग से पूछे गए सवाल सरल थे। इस परीक्षा में 0.25 अंकों के गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन है।


आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स कट ऑफ 2017 : रीजन वार

रीजन का नामसामान्यओबीसीएससीएसटी

अहमदाबाद

8074
69.75

बेंगलुरु

77.75

74.75

68.75

68.25

भोपाल

83.25


78.00

63.75

भुवनेश्वर

84.50

82.25

71.25

68.50

चंडीगढ़

87.50

81.75

77.00

70.25

चेन्नई

83.50

81.75

76.00


गुवाहाटी

77.25

73.50

71.00

63.75

हैदराबाद

87.00

84.25

80.50

74.50

जयपुर

85.75

81.75

74.50

67.50

जम्मू

80.00

72.25

70.25

56.25

कानपुर और लखनऊ

85.00

78.50

72.75

64.25

कोलकाता

86.50

78.50

74.50


मुंबई

74.25

68.25

70.00

56.50

नागपुर

80.00

75.75


54.00

नई दिल्ली

85.75

79.25

74.75


पटना

86.25


69.75

72.50

तिरुवनंतपुरम और कोच्चि

87.25

84.25

76



और पढ़ें
Next Story