Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Rajasthan PTET 2020: पीटीईटी एंट्रेंस के लिए एक क्लिक पर करें आवेदन, ये आखिरी तारीख

Rajasthan PTET 2020: पीटीईटी एंट्रेंस के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan PTET 2020: पीटीईटी एंट्रेंस के लिए एक क्लिक पर करें आवेदन, ये आखिरी तारीख
X
राजस्थान पीटीईटी एंट्रेंस

Rajasthan PTET 2020: पीटीईटी एंट्रेंस के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान के गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज ने पीटीईटी परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। इस कोर्स में दाखिले के लिए हर साल एक नई वेबसाइट बनाई जाती है और हर साल की तरह इस साल भी जो नई वेबसाइट बनाई गई है वो है- www.ptetdcb2020.org या www.ptetdcb2020.com है।

इस वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये दोनों वेबसाइट पर इस आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है।

क्या है आखिरी तारीख :

इस कोर्स के लिए आप अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

- बीए बीएड/बीएसई बीएड के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी, जो 2 मार्च 2020 तक चलेगी।

- बीएड (दो वर्षीय) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी, जो 6 मार्च 2020 तक चलेगी।

फीस : आवेदन पत्र के साथ 500 रुपये फीस का भुगतान भी करना आवश्यक होगा। इसके बिना आप अपना आवेदन पत्र सबमिट नहीं कर पाएंगे और ना ही इसका प्रिंट निकाल पाएंगे। अगर आप फीस का भुगतान कैश के माध्यम से करना चाहते हैं, तो आप ई-मित्र के विकल्प का उपयोग कर सकते हैं, जिसके बारे में विस्तार से आप वेबसाइट पर देख सकते हैं।

परीक्षा की तारीख : इस परीक्षा के आयोजन की तारीख 10 मई 2020 की तय की गई है।

कैसे करें आवेदन : आवेदन के लिए आपको नीचे लिखे स्टेप्स को फोलो करना होगा।

1. सबसे पहले आपको होमपेज पर उपस्थित PTET 2020 REGISTRATION पर क्लिक करना होगा।

2. उस पेज पर आपको NEW REGISTRATION पर क्लिक करना होगा।

3. वहाँ आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।

4. इस पेज पर आपको अपने डॉक्यूमेंट्स भी अप्लोड करने होंगे।

5. फिर फीस भरकर आपको अपने आवेदन पत्र को सब्मिट करना होगा।

ध्यान रहे कि आवेदन की पूरी प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन ही होगी और बिना फीस जमा करें आप अपना आवेदन नहीं कर सकते हैं।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story