Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा हुई स्थगित, ptet.in पर जारी होगी नई तिथि
राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2020 परीक्षा को कोरोना वायरस प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट ptet.in पर जारी किया गया है।

Rajasthan PTET 2020: देश में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2020 परीक्षा अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। राजस्थान पीटीईटी 2020 नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट ptet.in पर उपलब्ध है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ptet.in पर नोटिस चेक कर सकते हैं।
राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा 10 मई, 2020 को आयोजित होनी थी और एडमिट कार्ड 5 मई को जारी किए जाने थे। लेकिन 3 मई तक देशव्यापी तालाबंदी के कारण परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा। सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा पीटीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है और परीक्षाओं को स्थगित करने के संबंध में जारी नोटिस में कहा गया है कि आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही पीटीईटी की नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।
राजस्थान पीटीईटी 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया भी अनिवार्य रूप से स्थगित कर दी जाएगी। जो लोग पीटीईटी परीक्षा को क्लियर करते हैं उन्हें काउंसलिंग सत्र के लिए उपस्थित होना होगा और अपनी पसंद के कॉलेज में भरना होगा। बाद में काउंसलिंग सत्र के अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी।
राजस्थान पीटीईटी 2020: परीक्षा पैटर्न
बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए पीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है और इसमें चार खंड होते हैं- मानसिक क्षमता, शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षण, सामान्य जागरूकता और भाषा दक्षता। प्रत्येक खंड 50 अंक का होता है।
हमारे देश में चल रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण सभी प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप देशव्यापी तालाबंदी हुई है। लॉकडाउन 3 मई, 2020 को समाप्त होने वाला है और परीक्षा विवरण उसके बाद जारी होने की उम्मीद है।