Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीईटी परीक्षा हुई स्थगित, जानें नई डेट

Rajasthan PTET 2020: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (Rajasthan PTET) 2020 को स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ptet.in पर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीईटी परीक्षा हुई स्थगित, जानें नई डेट
X
राजस्थान पीईटी 2020 परीक्षा स्थगित

Rajasthan PTET 2020: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (Rajasthan PTET) 2020 को स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ptet.in पर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अब राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा 16 अगस्त को आयोजित की जाएगी। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 अगस्त को जारी किए जाएंगे। राजस्थान पीटीईटी के परिणाम 29 अगस्त को शाम करीब 3 बजे जारी किए जाएंगे। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू होगा।

रिपोर्ट के अनुसार लगभग चार लाख उम्मीदवारों ने राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। जिनमें से 3.27 ने दो साल के बीएड कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि बाकी 1.53 लाख चार साल के बीएएड / बी.एससी बीएड कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन किया

परीक्षा का आयोजन डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा दूसरी बार किया जा रहा है। इससे पहले 2018 और 2017 में, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा उसी के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी और 2016 में कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी। विषय पर अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकानेर की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story