Rajasthan Lab Technician के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी इतनी सैलरी
Rajasthan Lab Technician Vacancy 2023: राजस्थान में लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य उम्मीदवार इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Lab Technician के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी।
Rajasthan Lab Technician Vacancy 2023: ऐसे बहुत से युवा हैं, जो राजस्थान में नौकरी पाने की तलाश कर रहे हैं। उनके लिए अब एक सुनहरा मौका आया है। दरअसल, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शिफू), जयपुर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान में नई भर्ती निकाली गई है। बता दें कि यह भर्ती लैब टेक्नीशियन के पदों के लिए निकली है। ऐसे में अगर आप भी लैब टेक्नीशियन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और इसके लिए योग्य हैं, तो आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही इस भर्ती से जुड़ी अन्य तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जाकर देख सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें नोटिफिकेशन
राजस्थान लैब टेक्नीशियन भर्ती के नोटिफिकेशन को ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। जिसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले sihfwrajasthan.com ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद राजस्थान लैब टेक्नीशियन भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर वहां से इस भर्ती के नोटिस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें।
महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)
इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म शुरू होने की तारीख 31 मई, 2023 और आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 JUNE 2023 रखी गई है।
यह भी पढ़ें: पलवल कोर्ट में 8वीं पास के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
पात्रता मापदंड और पद (Eligibility Criteria and Post)
लैब टेक्नीशियन: यह भर्ती 2007 पदों पर होनी है। इसके साथ ही आवेदन करने वाला उम्मीदवार इससे संबंधित कोर्स किया हुआ होना चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
लैब टेक्नीशियन भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।
कैसे करना होगा आवेदन (How To Apply)
- सबसे पहले आवेदक sihfwrajasthan.com ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- फिर वहां करियर ऑप्शन से भर्ती का नोटिस फॉर्म डाउनलोड करें।
- इसके बाद राजस्थान लैब तकनीशियन के आवेदन लिंक पर जाकर क्लिक करें।
- वहां नया पंजीकरण करें और अपना आईडी पासवर्ड बनाए। उसे बाद लॉगिन करें।
- लॉगिन के बाद मांगी गई सभी जरूरी और निजी जानकारी सही से भरें। फिर उसमें सभी जरूरी मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- यह सब करने के बाद आवेदन शुल्क अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन भर दें।
- लास्ट में फाइनल सबमिट करके फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर रख लें।
सैलरी (Salary)
राजस्थान लैब टेक्नीशियन भर्ती में चयनित उम्मीदवार को सैलरी प्रति माह 18 हजार से ज्यादा मिलेगी।

Rajshree Verma
मैं राजश्री बीते एक साल से हरिभूमि डिजिटल में सब-एडिटर के तौर पर करियर, वायरल और नॉलेज बीट पर कार्य कर रही हूं। कंटेंट राइटिंग में मुझे 5 सालों का अनुभव है। पत्रकारिता मेरा पैशन है और मुझे लिखना-पढ़ना बेहद पसंद है।