Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान हाईकोर्ट ने बेरोजगार लोंगो को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका दिया है। हाईकोर्ट ने हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स
X
राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2020

Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान हाईकोर्ट ने हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2020 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2020 है और आवेदन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2020 निर्धारित की गई है। राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2020 अभियान के तहत हिंदी ट्रांसलेटर कुल 15 पदों को भरा जाएगा।

हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होनें किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त की हो। चयनित उम्मीदवारों को एक प्रबोटेशन ट्रेनी के रूप में दो साल की अवधि के लिए 26,500 प्रति माह की निश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा। प्रोबेशनर ट्रेनी की अवधि को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवार पे-मैट्रिक्स लेवल नंबर एल -11 पे-स्केल के लिए 37,800- रुपये 1,19,700 / - के लिए पात्र होंगे। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफकेशन को जरूर चेक कर लें।


राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2020: कुल पद

विभाग - राजस्थान हाईकोर्ट

पद का नाम - हिंदी ट्रांसलेटर

कुल पद - 15 पद

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2020: श्रेणीवार पदों का विवरण

सामान्य - 8 पद

ओबीसी - 3 पद

एससी - 2 पद

एसटी - 1 पद

ईडब्ल्यूएस - 1 पद

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 10 फरवरी 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 5 मार्च 2020

आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 6 मार्च 2020

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2020: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

Rajasthan High Court Recruitment 2020 Notification PDF


राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2020: आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.hcraj.nic.in के माध्यम से 5 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2020: आवेदन फीस

इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान आवेदन फीस के रूप में करना होगा और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए का भुगतान करना होगा।

और पढ़ें
Next Story