Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राजस्थान शिक्षा मंत्री का फरमान, स्कूल फीस बकाया होने पर भी छात्र दे सकेंगे वार्षिक परीक्षा

राजस्थान शिक्षा मंत्री ने सरकारी और प्राइवेट स्कूल की फीस बकाया होने पर साल 2020 में होने वाले वार्षिक परीक्षा में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

राजस्थान शिक्षा मंत्री का फरमान, फीस बकाया होने पर भी छात्र दे सकेंगे वार्षिक परीक्षा
X
राजस्थान वार्षिक परीक्षा 2020

राजस्थान में फीस बकाया होने की स्थिति में किसी भी सरकारी या प्राईवेट स्कूल में पढ़ रहे छात्र को साल 2020 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं से नहीं रोका जाएगा। राजस्थान शिक्षा मंत्री गोविंद डोतासरा (Govind Dotasara) ने सभी जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

राजस्थान शिक्षा मंत्री गोविंद डोतासरा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में अध्ययन कर रहे छात्रों को साल 2020 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के वंचित नहीं किया जाएगा। जिन छात्रों की फीस बकाया है अब वे छात्र भी अपनी वार्षिक परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। यदि कोई सरकारी या प्राईवेट स्कूल निर्देश का उल्लंघन करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होनें कहा कि सरकारी और प्राईवेट स्कूलों के पास बकाया फीस का भुगतान न करने पर छात्र को परीक्षा से रोकने का कोई अधिकार नहीं है। शिक्षा मंत्री के इस फैसले से गरीब माता-पिता की अपने बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बनी हुई चिंता दूर होगी और उनके बच्चों का साल खराब नहीं होगा।

आपका बता दें कि राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) हर साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन करता है। इस साल आरबीएसई बोर्ड परीक्षाएं मार्च और अप्रैल आयोजित की जाएगी। साल 2020 में 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगे। 10वीं की परीक्षाएं 24 मार्च को समाप्त होंगी और 12वीं परीक्षाएं 3 अप्रैल तक चलेंगी।

और पढ़ें
Next Story