Rajasthan Cooperative Bank Exam Dates 2019: राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक परीक्षा तिथियों की हुई घोषणा, rajcrb.rajasthan.gov.in से करें डाउनलोड
Rajasthan Cooperative Bank Exam Dates 2019: राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ने विभिन्न परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाएट rajcrb.rajasthan.gov.in से परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Cooperative Bank Exam Dates 2019: राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर बैंक मैनेजर, स्टेनोग्राफर, बैंकिंग असिस्टेंट, प्रबंधक, कंप्यूटर प्रोग्रामर और अन्य के पदों के लिए परीक्षा तिथि जारी की है। अब सभी उम्मीदवार जिन्होंने राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक के विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया है, वे राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक की आधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा जारी संक्षिप्त नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक मैनेजर, स्टेनोग्राफर, बैंकिंग असिस्टेंट, प्रबंधक, कंप्यूटर प्रोग्रामर आदि सहित विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा 16, 17, 18 और 19 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। आगे कहा गया कि इन पदों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग सेलेक्शन पर्सनेल (IBPS) द्वारा परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
सभी उम्मीदवार जिन्होंने राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती प्रक्रिया के तहत इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया है, आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं। राजस्थान सहकारी बैंक विभिन्न पदों के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा करने के बाद, अब बोर्ड उन उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। राजस्थान सहकारी बैंक एडमिट कार्ड 2019 आधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे।
राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक परीक्षा तिथि 2019 पीडीएफ
राजस्थान सहकारी बैंक परीक्षा 2019 शेड्यूल (Rajasthan Cooperative Bank Exam 2019 Schedule) ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक की आधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट होम पेज पर दिख रहे News and Events सेक्शन में Notification for Online Examinations Dates लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइनल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
चरण 4. उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
आपका बता दें कि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) ने मैनेजर, बैंकिंग असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और अन्य सहित 715 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया था। इन 715 पदों में से बैंकिंग सहायक -553 पद आशुलिपिक - 3 पद, प्रबंधक (प्रबंधक एपेक्स बैंक / सीसीबी) - 102 पद और कंप्यूटर प्रोग्रामर - 10 पद हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App