Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

RBSE 12th results 2020: राजस्थान बोर्ड के परीक्षा परिणाम में हुई वृद्धि लेकिन तुलनात्मक रूप से नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन

राजस्थान बोर्ड अजमेर ने आज मंगलवार के दिन कक्षा 12वीं के कला वर्ग का परिणाम जारी किया है। कला का परिणाम काफी अच्छा रहा है और पास प्रतिशत में भी 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लेकिन और संकायों से की तुलना में कला संकाय का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

RBSE 12th results 2020: राजस्थान बोर्ड के परीक्षा परिणाम में हुई वृद्धि लेकिन तुलनात्मक रूप से नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन
X
आरबीएसई रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड अजमेर ने आज मंगलवार के दिन कक्षा 12वीं के कला वर्ग का परिणाम जारी किया है। कला का परिणाम काफी अच्छा रहा है और पास प्रतिशत में भी 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लेकिन और संकायों से की तुलना में कला संकाय का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। विज्ञान का कुल परीक्षा परिणाम 91.66 प्रतिशत रहा है। जबकि वाणिज्य का 94.49 प्रतिशत रहा है।

सत्र 2018 और 2019 का कला का कक्षा 12वीं का परिणाम

राजस्थान बोर्ड के सत्र 2018 का कला का परिणाम 94.65 प्रतिशत रहा था। इसी के साथ 2019 के परीक्षा परिणाम में काफी गिरावट आई। सत्र 2019 में परीक्षा परिणाम 88 प्रतिशत रहा था। जबकि 2020 का परीक्षा परिणाम 2.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 90.70 प्रतिशत रहा है।

लडकियों का पास प्रतिशत 93.10 रहा है जबकि लडकों का पास प्रतिशत 88.45 रहा है। राजस्थान बोर्ड की कला संकाय में कुल 590868 छात्रों ने परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था। जबकि परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रोें की संख्या 5 लाख 80 हजार थी। कुल 5.26 लाख छात्र परीक्षा में पास हुए हैं।

21,681 छात्र पूरक परीक्षा की श्रेणी में आये हैं बोर्ड के निर्देशानुसार उनके लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन कोरोना सामान्य होने पर किया जायेगा। पूरक परीक्षाओं और कंमपार्टमेंटल परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है। अगस्त माह में पूरक परीक्षाओं के लिए तारीख निश्चित की जा सकती है। पूरक परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक छात्र को पूरक पेपर में 33 अंक लाने होंगे।




और पढ़ें
Next Story