PSTET 2018: पंजाब टीईटी परीक्षा स्थगित, अब इस दिन होगा एग्जाम
PSTET 2018: पंजाब टीईटी 2018 परीक्षा स्थिगित कर दी गई है, पहले पीएसटीईटी परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित होनी थी लेकिन अब प्रशासनिक कारणों की वजह से 5 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी।

PSTET 2018: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने पंजाब स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) 2018 परीक्षा को स्थिगित कर, 5 जनवरी 2020 को आयोजित कराने का फैसला किया है। इससे पहले पीएसईबी ने पीएसटीईटी 2018 (PSTET 2018) परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को आयोजित होनी थी, लेकिन अब स्थिगित कर दिया गया है। प्रशासनिक कारणों से पीएसटीईटी 2018 परीक्षा स्थिगित कर दी गई। संशोधित कार्यक्रम के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट pstet.net पर जारी किए जाएंगे।
पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक कारणों के कारण, दिनांक 22 दिसंबर 2019 को आयोजित होने वाली पीएसपीईटी 2018 की परीक्षा तिथि 05 जनवरी 2020 तक पोस्टपोंड कर दी है। एडमिट कार्ड के लिए संशोधित कार्यक्रम जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।
एडमिट कार्ड जारी हो गया है, उम्मीदवार एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड करने के लिए पीएसटीईटी pstet.net की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। कक्षा एक से आठ तक के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्त होने वाले उम्मीदवार की पात्रता निर्धारित करने के लिए पीएसटीईटी का आयोजन किया जा रहा है।
पीएसईबी ने 3 नवंबर को पीएसटीईटी 2018 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और 3 दिसंबर 2019 को बंद कर दिया था। ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर, 2019 थी। उम्मीदवारों को PSTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App