Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

PSESSB TGT Hindi 2016 Result: पीएसईएसएसबी टीजीटी हिंदी 2016 का रिजल्ट घोषित, upsessb.org से करें डाउनलोड

PSESSB TGT Hindi 2016 Result: पीएसईएसएसबी टीजीटी हिंदी 2016 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट psessb.org से उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं।

PSESSB TGT Hindi 2016 Result: पीएसईएसएसबी टीजीटी हिंदी 2016 का रिजल्ट घोषित, upsessb.org से करें डाउनलोड
X
यूपीएसईएसएसबी टीजीटी हिंदी 2016 रिजल्ट

PSESSB TGT Hindi 2016 Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने टीजीटी हिंदी 2016 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीएसईएसएसबी टीजीटी हिंदी 2016 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.org पर उपलब्ध है। टीजीटी हिंदी इंटरव्यू के लिए के लिए 3904 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे, वे यूपीएसईएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

यूपीएसईएसएसबी टीजीटी हिंदी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की श्रेणी वार लिस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में जारी की गई है। चयनित उम्मीदवारों इंटरव्यू के लिए दिसंबर 2019 में बुलाया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है।

यूपीएसईएसएसबी टीजीटी हिंदी 2016 रिजल्ट के लिए डायरेक्ट लिंक


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने टीजीटी 8 और 9 मार्च 2019 को दो शिफ्टों में आयोजित की थी। पहले दिन पहली पाली में टीजीटी हिंदी, टीजीटी मैथ्स, टीजीटी म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंट) और टीजीटी कृषि के लिए 336 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जबकि दूसरी पाली में टीजीटी उर्दू, टीजीटी सोशल साइंस, टीजीटी म्यूजिक (वोकल) और टीजीटी फिजिकल के लिए परीक्षा 307 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

PSESSB TGT Hindi 2016 Result PDF


दूसरे दिन यानी 9 मार्च को पहली पाली में टीजीटी होम साइंस, टीजीटी साइंस, टीजीटी बंगला और टीजीटी कला के लिए परीक्षा 300 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जबकि दूसरी पाली में टीजीटी संस्कृत, टीजीटी कॉमर्स, टीजीटी सिलाई और टीजीटी अंग्रेजी के लिए परीक्षा 267 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।

यूपीएसईएसएसबी ने परीक्षा लिखित परीक्षा के बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की जारी की थी। अब वेबसाइट पर यूपी टीजीटी हिंदी के परिणाम घोषित किए गए हैं। यूपीएसईएसएसबी टीजीटी पदों के लिए लगभग 65,534 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस भर्ती अभियान की पूरी प्रकिया के माध्यम से टीजीटी पदों के लिए लगभग 7950 पद भरे जाने हैं जिसमें से टीजीटी हिंदी के 1251 पद हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story