CBSE की बची हुई परीक्षाएं रोकने के लिए अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में दर्ज की याचिका
सुप्रीम कोर्ट में चार अभिभावकों ने एग्जाम को रोकने के लिए याचिका डाली है। CBSE 15000 सेंटर पर देशभर में परीक्षाएं करवा रही है।

CBSE द्वारा 10वी और 12वी की स्थगित परीक्षाओं को 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच में कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी डाली गयी है जिसमें कहा गया है कि बची हुई परीक्षा न करवा कर उनको स्थगित कर दिया जाये और बच्चों को उनके इंटरनल अस्सेस्मेंट के आधार पर पास किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट में चार अभिभावकों ने एग्जाम को रोकने के लिए याचिका डाली है। दरअसल अभिभावक चाहते है कि इस समय कोई भी एग्जाम न करवाया जाए क्योंकि कोरोना वायरस की महामारी के चलते पेरेंट्स नहीं चाहते है कि इस समय में उनके बच्चे बाहर जाए और उनकी ज़िन्दगी को कोई खतरा हो।
अभिभावकों का कहना है कि अगर बच्चे बाहर एग्जाम देने जाएंगे तो संक्रमण का खतरा ज्यादा होगा। इस वजह से अभिभावक नहीं चाहते की उनके बच्चे एग्जाम दें। आपको बता दें CBSE 15000 सेंटर पर देशभर में परीक्षाएं करवा रही है।
ऐसे में CBSE असमंजस मे है कि जो बच्चे कन्टेनमेंट जोन में है उनको परीक्षा में कैसे बैठाया जाएगा और वे बच्चे परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। अगर सीबीएसई कन्टेनमेंट जोन से स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र बुलाने का फैसला करती है तो इसके लिए भी केंद्रीय गृह मंत्रालय से फैसला लेना होगा।