Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NVS PGT Interview 2019 Schedule: एनवीएस पीजीटी इंटरव्यू शेड्यूल जारी, navodaya.gov.in से करें डाउनलोेड

NVS PGT Interview 2019 Schedule: एनवीएस पीजीटी इंटरव्यू 2019 शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटnavodaya.gov.in से शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

NVS PGT Interview 2019 Schedule: एनवीएस पीजीटी इंटरव्यू शेड्यूल जारी, navodaya.gov.in से करें डाउनलोेड
X
एनवीएस पीजीटी इंटरव्यू 2019 शेड्यूल

NVS PGT Interview 2019 Schedule: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने एनवीएस पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) पदों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल (NVS PGT Interview 2019 Schedule) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी कर दिया है। डायरेक्ट रिक्रूटमेंट ड्राइव-जुलाई, 2019 के तहत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स पीजीटी के पद के लिए इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवार एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल (NVS PGT Interview Schedule) डाउनलोड कर सकते है।

एनवीएस पीजीटी लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के इंटरव्यू कॉल लेटर ऑफिशियल वेबसाइट और उनके पंजीकृत ई-मेल पते पर ई-मेल के माध्यम से भेजा जा रहा है। उम्मीदवार अपना एनवीएस पीजीटी इंटरव्यू एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


एनवीएस द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एनवीएस पीजीटी इंटरव्यू 02 दिसंबर 2019 से 12 दिसंबर 2019 तक नवोदय विद्यालय समिति (मुख्यालय), बी -15, संस्थागत क्षेत्र, सेक्टर 62, नोएडा, जिला-गौतमबुद्धनगर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित किया जाएगा।

NVS PGT Interview 2019 Schedule PDF


एनवीएस पीजीटी इंटरव्यू 2019 शेड्यूल (NVS PGT Interview 2019 Schedule)

पद का नामइंटरव्यू तिथि
पीजटी भौतिक विज्ञान2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2019

पीजटी रसायन विज्ञान

2 दिसंबर से 5 दिसंबर 2019

पीजटी गणित

2 दिसंबर से 5 दिसंबर 2019

पीजटी अर्थशास्त्र

2 दिसंबर से 7 दिसंबर 2019

पीजटी भूगोल

5 दिसंबर से 7 दिसंबर 2019

पीजटी कंप्युूटर साइंस

6 दिसंबर से 7 दिसंबर 2019

पीजटी कॉमर्स

6 दिसंबर से 7 दिसंबर 2019

पीजटी जीव विज्ञान

9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2019

पीजटी अंग्रेजी

9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2019

पीजटी इतिहास

9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2019

पीजटी हिंदी

9 दिसंबर से 11 दिसंबर 2019



हाल में नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने पीजीटी के पदों के लिए इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। एनवीएस ने जुलाई 2019 में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGTs) के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे। ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) 17-19 सितंबर, 2019 से आयोजित किया गया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story