Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NVS Admission 2023: कक्षा 9वीं और 11वीं के एडमिशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

NVS Admission 2023: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य विद्यार्थी NVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

NVS Admission 2023  registration last date Class 9th and 11th admission
X

कक्षा 9वीं और 11वीं के एडमिशन शुरू।

NVS Admission 2023: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए लेट्रल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2023 का आवेदन शुरू कर चुका है। इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म अब भरा जा सकता है। जो विद्यार्थी योग्य हैं और एडमिशन लेना चाहते हैं, वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा। इस परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थी ही एडमिशन के योग्य माने जाएंगे।

इन तारीखों का ध्यान रखें

नवोदय विद्यालय समिति की एलईएसटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2023 है। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि 31 अक्टूबर से पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें, ताकी बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ ही लेट्रल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट का आयोजन 2 फरवरी 2024 को किया जाएगा।

छात्रों की योग्यता

दोनों क्लासेस के लिए योग्यता अलग-अलग है। 11वीं में एडमिशन आवेदन फॉर्म भरने के लिए जरूरी है कि विद्यार्थी 2023-24 सेशन में दसवीं पास कर चूका हो। विद्यार्थियों का गवर्नमेंट रिकॉग्नाइज्ड स्कूल जहां जेएनवी हो, वहां से पास होना जरूरी है। इसके लिए आयु सीमा की बात करें, तो विद्यार्थी का जन्म 1 जून, 2007 से 31 जुलाई, 2009 के हुआ हो।

कक्षा 9वीं के विद्यार्थी भी गवर्नमेंट रिकॉग्नाइज्ड स्कूल जहां जेएनवी हो, विद्यार्थी कक्षा 8वीं पास होना जरूरी है। आवेदन के लिए आयु सीमा की बात करें, तो विद्यार्थी का जन्म 1 मई, 2009 से 31 जुलाई, 2011 के बीच हुआ हो, जिसे आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण माना गया है।

कैसे भरें आवेदन फॉर्म

-आवेदन करने के लिए सबसे पहले NVS के आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

-यहां NVS कक्षा 9वीं या कक्षा 11वीं के LEST Registration Link 2023 लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद जो पेज खुले उस पर अपनी महत्वपूर्ण डिटेल डालें।

-अब संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।

-अंत में अपने एप्लीकेशन को सबमिट कर दें।

Also Read: Rajasthan Pre DElEd Answer Key 2023: राजस्थान प्री डीएलएड आंसर-की जल्द होगा जारी, ऐसे होगी डाउनलोड

और पढ़ें
Next Story