NTA NEET 2020 Online Registration : एनटीए नीट 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का डायरेक्ट लिंक ntaneet.nic.in
NTA NEET 2020 Online Registration: नीट 2020 परीक्षा के लिए आज यानि 2 दिसंंबर 2019 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in के माध्यम से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

NTA NEET 2020 Online Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा मई 2020 में आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा (NEET Exam) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक आज यानि 2 दिसंबर 2019 शाम 4.00 बजे से चालू किया जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर पर जानकर नीट 2020 (NEET 2020 Registration) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नीट यूजी 2020 (NEET 2020) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2020 का आयोजन करेगी।
नीट 2020 परीक्षा का आयोजन 3 मई, 2020 को दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जिसके लिए उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर करीब 2.00 घंटे पहले पहुंचना होगा, क्योंकि 12:30 बजे गेट बंद कर दिए जाएंगे और इसके बाद आने वाले उम्मीदवार को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। इस साल से एम्स नई दिल्ली, जेआईपीएमईआर और सभी एम्स जैसे संस्थानों में एमबीबीएस कोर्सो में एडमिशन केवल नीट के माध्यम से किया जाएगा।
नीट 2020 महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
नोटिफिकेशन जारी होनी तिथि | नवंबर 2019 |
नीट 2020 रजिस्ट्रेशन के लिए प्रारंभिक तिथि | 02 दिसंबर 2019 |
नीट 2020 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 31 दिसंबर 2019 |
नीट 2020 रजिस्ट्रेशन की फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 31 दिसंबर 2019 |
नीट 2020 आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए प्रारंभिक तिथि | 15 जनवरी 2020 |
नीट 2020 आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए अंतिम तिथि | 31 जनवरी 2020 |
नीट 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 27 मार्च 2020 |
नीट 2020 परीक्षा तिथि | 3 मई 2020 |
नीट 2020 परीक्षा रिजल्ट घोषित होने की तिथि | 4 जून 2020 |
उम्मीदवारों को 6-8 पासपोर्ट आकार और 4-6 पोस्ट कार्ड आकार (4 "X6") रंगीन फोटों सफेद बैकग्राउंड के साथ लेने की सलाह दी जाती है। फोटों का उपयोग ऑनलाइन आवेदन पत्र पर अपलोड करने, परीक्षा के लिए और काउंसलिंग / प्रवेश के लिए भी किया जाना है। इस साल पेश किए गए नए सुरक्षा फीचर के अनुसार, उम्मीदवारों को एक 'पोस्टकार्ड साइज' की तस्वीर भी अपलोड करनी होगी।
यह अपलोड किए जाने वाले पासपोर्ट आकार की फोटो से अलग है। पोस्टकार्ड आकार की फोटो केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाएंगी और उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक परफॉमेंस मिलेगा, जहां उन्हें अपलोड किए गए पोस्टकार्ड साइज फोटोग्राफ को चीपकाना होगा।
नीट 2020 को 11 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा और पहली बार इन सभी भाषाओं में सूचना बुलेटिन उपलब्ध कराया जाएगा। नीट यूजी एडमिशन केएआई का उपयोग इसी तरह की फोटो या समस्या के मामलों को चिह्नित करने के लिए करेगा। जब आकांक्षी फोटो को अपलोड करेंगे, तो एक सॉफ्टवेयर तस्वीरों से मेल खाएगा और समान दिखने वाली तस्वीरों को चिह्नित करेगा।
सॉफ्टवेयर रिक्त और खराब रिज़ॉल्यूशन या धुंधली तस्वीरों का भी पता लगाएगा। समस्या की स्थिति में, उम्मीदवारों को एक संदेश भेजा जाएगा और एक लिंक भेजा जाएगा जहां उन्हें लाइव फोटो क्लिक करने की सुविधा मिलेगी। सॉफ्टवेयर यह भी जांच करेगा कि क्या फोटो वास्तव में लाइव है। उस तस्वीर को डेटाबेस में भेजा जाएगा जहां उसे समस्या के मामलों से मिलान किया जाएगा।
नीट 2020 आवेदन फीस
नीट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपए का भुगतान रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में करना होगा और सामान्य (इडब्ल्यूएस) और ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के उम्मीदवारों को 1400 रुपए फीस का भुगतान करना होगा और वहीं एससी, एसटी और विक्लांग उम्मीदवारों को 800 रुपए फीस जमा करनी होगी।
नीट 2020 परीक्षा पैटर्न
नीट 2020 परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हैं। पेपर में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (जूलॉजी और वनस्पति विज्ञान) शामिल होंगे और प्रत्येक खंड के लिए कुल 180 प्रश्न, 45 प्रश्न होंगे। एम्स और जेआईपीएमईआर के लिए भी स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) द्वारा काउंसलिंग की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App