NTA CMAT GPAT 2020 : सीमैट और जीपैट 2020 परीक्षा के पेपर और रिस्पॉन्स शीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
NTA CMAT GPAT 2020 : सीमैट और जीपैट 2020 परीक्षा के प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है और रिजल्ट 7 फरवरी को घोषित किए जा सकते हैं।

NTA CMAT GPAT 2020 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस साल आयोजित होने वाले कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2020) और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2020) के लिए पेपर और रिस्पॉन्स शीट जारी की हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एनटीए सीमैट 2020 पेपर और रिस्पॉन्स शीट ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं और जीपैट 2020 पेपर और रिस्पॉन्स शीट ऑफिशियल वेबसाइट gpat.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जीपैट और सीमैट कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) परीक्षा 28 जनवरी 2020 को आयोजित की थी। जीपैट 2020 के लिए 50,747 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि 74,486 उम्मीदवारों ने सीमैट (CMAT 2020) के लिए रजिस्ट्रेशन किया। एनटीए जीपैट और सीमैट 2020 परीक्षा के रिजल्ट 7 फरवरी 2020 को घोषित होने की संभावना है।
GPAT 2020 Question Paper And Responses Notification
एनटीए सीमैट जीपैट 2020 पेपर और रिस्पॉन्स शीट: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in या gpat.nn.nic.in पर जाएं।
चरण 2: मुखपृष्ठ पर, 'View Question Paper' पर क्लिक करें
चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
चरण 4: उम्मीदवार लॉगिन पृष्ठ पर, पेपर और रिस्पॉन्स शीट चेक करने के लिए क्लिक करें
चरण 5: रिस्पॉन्स शीट के साथ जीपैट और सीमैट पेपर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए पेपर और रिस्पॉन्स शीट को डाउनलोड कर लें। और प्रिंट आउट निकाल लें।