NPAT 2020: एनपीएटी 2020 परीक्षा स्थगित, nmims.edu से चेक करें संशोधित शेड्यूल
एनएमआईएमएस यूनिवर्सिटी ने एनपीएटी 2020 (NPAT 2020) परीक्षा को स्थगित कर संशोधित शेड्यूल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट nmims.edu पर जारी किया है।

NPAT 2020: कोरोनोवायरस लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए एनएमआईएमएस यूनिवर्सिटी ने एनपीएटी 2020 (NPAT 2020) परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एनपीएटी 2020 परीक्षा संशोधित शेड्यूल नोटिस आधिकारिक वेबसाइट nmims.edu पर उलब्ध है। उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट nmims.edu पर जाकर संशोधित शेड्यूल चेक कर सकता हैं।
एनएमआईएमएस यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए संशोधित शेड्यूल के अनुसार, 9 और 10 मई, 2020 को निर्धारित एनपीएटी टेस्ट अब 18 और 22 मई, 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
जिन उम्मीदवारों ने 9 मई को एनपीएटी 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने का विकल्प चुना था, वे 18 मई को परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे और 10 मई को परीक्षा में शामिल होने का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवार अब 22 मई को परीक्षा में शामिल होंगे।
बारहवीं के बाद के कार्यक्रमों के लिए नेशनल टेस्ट (NPAT) 2020 का आयोजन अलग-अलग परिसरों में एनएमआईएमएस यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तुत स्नातक और एकीकृत कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।