मध्यप्रदेश में अब 10वीं की बची परीक्षाएं नहीं होंगी, सिर्फ 12 के एक्जाम होंगे आयोजित
माध्यमिक शिक्षा मण्डल अब 10वीं के स्थगित पेपर की परीक्षा नहीं लेगा, केवल 12वीं के शेष पेपरों की परीक्षा 8 से 16 जून के बीच होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल अब 10वीं के स्थगित पेपर की परीक्षा नहीं लेगा, केवल 12वीं के शेष पेपरों की परीक्षा 8 से 16 जून के बीच होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।
इनमें माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं के जो पेपर शेष रह गए है अब वे पेपर नहीं होंगे। 10वीं के जो पेपर हो गए हैं, उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा, जो पेपर नहीं हुए उनके आगे अब पास लिखा जाएगा। वहीं 12वीं की परीक्षा के जो पेपर शेष रह गए है उनकी परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच होगी।
बता दें कि 10वीं में 11 लाख से ज्यादा, तो 12वीं में 7 लाख 52 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। 10वीं के हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, द्वितीय एवं तृतीय भाषा हिंदी के स्थगित पेपर होना थे, जो अब नहीं होंगे।
वहीं 12वीं के बायोलॉजी, हायर मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति, व्यवसायिक अर्थशास्त्र, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान एवं स्वास्थ्य, विज्ञान के तत्व और वोकेशनल कोर्सेज के प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा 8 से 16 जून के बीच होगी।