Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

उत्तर रेलवे में आवेदन करने का आखिरी मौका, सिर्फ एक दिन बचा है शेष

उत्तर रेलवे में आवेदन करने का सिर्फ एक दिन बचा है। इसकी आखिरी तारीख 29 जुलाई 2020 है। उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भर कर जल्द से जल्द भेजना होगा। यह भर्तियां मेडिकल ऑफिसर और फिजिशियन के पद पर निकल रही है।

उत्तर रेलवे में आवेदन करने का आखिरी मौका, सिर्फ एक दिन बचा है शेष
X
फाइल फोटो

भारतीय रेलवे में इस समय वैकेंसी का दौर चल रहा है। उत्तर रेलवे में कुछ पदों के लिए भर्तियां निकाली जा रही है। यह पद मेडिकल फील्ड से है। जिन पर उम्मीदवारों के लिए भर्ती है। इस पद पर आवेदन लिए उम्मीदवारों के पास बहुत ही कम समय बचा है क्योंकि उनके पास सिर्फ एक दिन शेष है। आइये जानते है इस भर्ती के बारे में और बातें।

पदों के नाम:

फिजिशियन स्पेशलिस्ट: 02

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर: 06

आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2020 है यानि कि बस कल कैंडिडेट्स के पास आखिरी मौका है फॉर्म भरने और इन पदों पर अप्लाई करने के लिए। कल के बाद यह प्रक्रिया बंद हो जाएगी और फिर कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह पद झाँसी के लिए निकाले गए है। अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र अधिकतम 50 साल होनी चाहिए। पर आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए उम्र में छूट होगी। भर्ती प्रक्रिया में साक्षात्कार लिया जाएगा जोकि ऑनलाइन यानि की व्हाट्सप्प पर सुबह 10 बजे से दोपहर के 01 बजे तक होगा।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है और सरकारी नौकरी में जाना चाहते है और उनके पास योग्यता के हिसाब से डिग्री है। वह 29 जुलाई 2020 को 10 बजे तक सभी डाक्यूमेंट्स के साथ अपना आवेदन पत्र को संगलित करके इस [email protected] पर भेज दें। और अधिक जानकारी के लिए ncr.indianrailways.gov.in पर जाकर चेक करें।

और पढ़ें
Next Story