NIRF India Ranking 2020: डेंटल इंस्टीट्यूट में मौलाना आजाद भारत का टॉप संस्थान
NIRF India Ranking 2020: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2020 की लिस्ट जारी कर दी है। मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, दिल्ली ने देश के दंत चिकित्सा संस्थानों में टॉप रैंक पर रहा है।

NIRF India Ranking 2020: मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, दिल्ली ने देश के दंत चिकित्सा संस्थानों में टॉप रैंक हासिल की है। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2020 की लिस्ट में जारी की है। यह पहली बार है कि एनआईआरएफ के तहत डेंटल कॉलेजों को स्थान दिया गया है।
मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, उडुपी ने दूसरा स्थान, जबकि डॉ. डी वाई पाटिल विद्यापति तीसरे स्थान पर रहा। चौथा, पांचवां और छठा स्थान सेवार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज चेन्नई, एबीएसएम इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज मंगलुरु और मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज मैंगलोर द्वारा सुरक्षित किया गया है।
श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च चेन्नई, नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज मुंबई, एसआरएम डेंटल कॉलेज चेन्नई और जेएसएस डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मैसूरु को क्रमशः सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रखा गया।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास उच्च शिक्षा संस्थानों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। आईआईएससी बेंगलुरु को दूसरा और आईआईटी दिल्ली (IIT-Delhi) को एचआरडी मंत्रालय की उच्च संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 में लगातार चौथे वर्ष भारत के कॉलेजों में टॉप रैंक हासिल की है। इस संस्थान ने 100 में से 77.23 अंक हासिल किए और यह शीर्ष कॉलेज के रूप में उभरा, जिसके बाद क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन एंड हिंदू कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) है।
देश में एम्स नई दिल्ली को अग्रणी चिकित्सा विज्ञान संस्थान का नाम दिया गया है। नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु ने 'लॉ' डिसिप्लिन के लिए लिस्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। फार्मेसी संस्थानों में, जामिया हमदर्द ने टॉप रैंक हासिल की है।