Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NIOS Board Exam: एनआईओएस बोर्ड परीक्षा जनवरी-फरवरी 2021 में होगी आयोजित, जानें डिटेल्स

NIOS Board Exam: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने सोमवार को घोषणा की है कि एनआईओएस अक्टूबर 2020 माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक कार्यक्रमों के लिए सार्वजनिक परीक्षा जनवरी-फरवरी 2021 में आयोजित की जाएगी।

nios admission 2022 october 2022 exam registration begins on nios ac in
X

एनआईओएस एडमिशन 2022

NIOS Board Exam: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने सोमवार को घोषणा की है कि एनआईओएस अक्टूबर 2020 माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक कार्यक्रमों के लिए सार्वजनिक परीक्षा जनवरी-फरवरी 2021 में आयोजित की जाएगी। इस निर्णय के बारे में एक नोटिस संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार एनआईओएस माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर की जाएगी। जनवरी और फरवरी 2021 में आयोजित माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक के लिए परीक्षा शुल्क के रजिस्ट्रेशन और भुगतान करने की अंतिम 10 दिसंबर है, लेकिन उम्मीदवार 100 रुपए लेट फीस के साथ 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस में लिखा गया है कि सभी क्षेत्रीय निदेशक अनुपालन के लिए ध्यान दे सकते हैं और संबंधित एआई को माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा शुल्क निर्धारित समय के भीतर ऑनलाइन मोड में जमा करने का निर्देश भी दे सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story