Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NIOS Board Exam 2020: एनआईओएस 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई स्थगित, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल

NIOS Board Exam 2020: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने एनआईओएस 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओँ को स्थगित कर दिया है। एनआईओएस 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की नई तारीखें संस्थान द्वारा जल्द ही जारी की जाएंगी और

NIOS Board Exam 2020: एनआईओएस 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई स्थगित, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल
X
एनआईओएस 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020,

NIOS Board Exam 2020: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने एनआईओएस 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओँ को स्थगित कर दिया है। एनआईओएस 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की नई तारीखें संस्थान द्वारा जल्द ही जारी की जाएंगी और एनआईओएस की आधिकारिक साइट nios.ac.in पर उपलब्ध होंगी।

एनआईओएस थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा दोनों को स्थगित कर दिया गया है। एनआईओएस 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा 17 जुलाई 2020 से निर्धारित की गई थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के में कहा गया है कि एनआईओएस शिक्षार्थियों को अधिक जानकारी के लिए एनआईओएस वेबसाइट nios.ac.in, sdmis.nios.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है। यह सक्षम अधिकारी की मंजूरी के साथ जारी करता है।

मूल शेड्यूल के अनुसार, NIOS ने 24 मार्च, 2020 से कक्षा 10, 12 परीक्षाएं निर्धारित की हैं। महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। बाद में तारीखों को संशोधित किया गया था और जुलाई में परीक्षा फिर से निर्धारित की गई थी, जिसे फिर से स्थगित कर दिया गया है। नई तारीखें जारी होने के तुरंत बाद, प्रवेश पत्र सभी उपस्थित उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा।

और पढ़ें
Next Story